पीरटांड़ में आजाद हिंद फौज की स्थापना दिवस मनाई गई ।
SHIKHAR DARPANWednesday, October 21, 2020
0
मधुबन,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय मे वुधवार को शोशल डीस्टेंस का अनुपालन करते हुए भारतीय जनता पार्टी की ओर से आजाद हिन्द फौज की 77वीं स्थापना दिवस बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अरविन्द चंद्र राय ने की ,वही संचालन बीससूत्री के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ने किया।कार्यक्रम का संचालन करते हुए अध्यक्ष ने मां भारती की स्वाधीनता के लिए गठित आजाद हिन्द फौज के कार्यकल्लापो पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया । मौके पर मुख्य रूप से पीछडी जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्याम प्रसाद, अरविन्द वर्णवाल, मुन्नालाल उपाध्याय, बैकुंठ पंडीत, चोला गोप,पंचम सिंह, नरेन्द्र राम,बंधु महतो,गृष्म कुमार भक्त, हीरालाल सिन्हा, दीनदयाल सेन,अम्बुज मोदक,बसंत सिंह, संतोष सिंह, संतोष राणा,अजय सिंह, प्रदीप सिंह, बबलु साव,रेखा सिंह, बबलु सिंह, विकास चौधरी सहित कई लोग शामिल थे।