पीरटांड़ प्रखंड के माधोपुर में पीएलए बैठक आयोजित किया गया । बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीएलए का बैठक बृहद रूप से आयोजित की गई । कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सहिया द्वारा किया गया ।इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे एवं ग्रामीण कार्यक्रम में शामिल हुए । कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को मौके पर जागरुक किया गया । जैसे कि टीकाकरण से लाभ प्रसव पूर्व जांच किशोरी मीटिंग बाल विवाह नहीं करना आदि के बारे में लोगों को जानकारी दी गई एवं उन्हें जागरूक किया गया ताकि मां बच्चा और गर्भवती महिलाओं को बचाया जा सके । बाल विवाह से होने वाले हानियों के बारे में भी बताया गया । इससे समाज में एक संदेश गया कि बाल विवाह नहीं करना चाहिए और बाल विवाह से क्या क्या हानियां हैं उन्हें समझाया गया । वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी गई । कार्यक्रम के माध्यम से किशोरियों को मौके पर जागरुक किया गया । जैसे कि किशोरी मीटिंग बाल विवाह नहीं करना आदि के बारे में जानकारी दी गई । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर भी चर्चा की गई । वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी भी किशोरियों को दी गई । वहीं कुष्ठ उन्मूलन पर भी चर्चा की गई । खाशकर बड़े पैमाने पर कोरोना महामारी पर विशेष चर्चा की गई । कार्यक्रम में बीटीटी, सहिया साथी, सहिया, सेविका ,सहायिका, पोषण सखी सहित कई लोग शामिल थे ।