जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित श्री दिगम्बर जैन बीसपंथी कोठी के बगीचा मंदिर मे भारत मे सन 1971 के युद्ध में पाकिस्तान के विरूद्ध अदम्य साहस का प्रदर्शन करने वाले परमवीर चक्र विजेता सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल जी की जयंती बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों के बीच मिठ्ठाई बांटी गई।एवम उन्हें शत्-शत् नमन भी किया गया।मौके पर मुख्य रूप से सुधाकर अन्नदाते, मनोज कुमार जैन,नागेंद्र सिंह, उज्जवल जैन,शैलेश जैन,सुमन सिन्हा, पंकज जैन,डां० त्रिपुरारी गीरी,केशव तिवारी,चंदन दुब्बे, महेन्द्र तिवारी, फरसाराम जोशी,लक्ष्मण जोशी,बिजय सिंह, थानुराम महतो,बी०एन० चौगले,राजकुमार जैन,लाजपतराय जैन,सुधीर जैन,अमित जैन,मणीष जैन ,अतुल जैन आदि लोग उपस्थित थे।