पीरटांड़ युवा साथी संगठन के मिडीया प्रभारी नरेश महतों ने पीरटांड़ के ग्राम मंगरतिलेया पोस्ट अतकी निवासी टूपलाल महतो पिता ( स्व शनिचर महतो ) उम्र 30 वर्ष जो पीछले आठ महीने पहले सड़क दुर्घटना में उनका पैर पुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया था।उसका ईलाज में तीन से चार लाख खर्च हो चुका हैं। महतो की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने कारण फिलहाल ईलाज नहीं हो पा रहा है। उसने ने लोगो से सहयोग व मदद की अपील की गुहार लगा रहा है।ताकी पुर्ण रूप से स्वस्थ्य होकर अपना परिवार एवम बाल बच्चों का जीवन यापन कर सके।मिडीया प्रभारी महतो ने आम जनता से अपील किया है की मरीज महतो को आर्थिक रूप से मदद करे।