खरखोमोड,जीतकुंडी में शुक्रवार को जिला परिषद अध्यक्ष राकेश महतो एवं ज़िप सदस्य भोला सिंह ने संयुक्त रूप से प्रिंस ओटो मोबाइल होंडा शोरुम का विधिवत उद्घाटन किया । मौके पर अतिथियों ने नारियल तोड़कर एवं फीता काटकर शोरुम का उद्घाटन किया । इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष राकेश महतो ने कहा कि इस सुदूरवर्ती इलाके में शोरुम खुलने से आम जनता को लाभ मिलेगा । यह तब संभव हो पाया है जब विकास की किरण गांवों तक पहुंची है । उद्घाटन समारोह में अन्य लोगों के अलावे पूर्व ज़िप सदस्य जीवाधन महतो, प्रोपराइटर प्रयाग मंडल, मुखिया भागीरथ मंडल,अनील कुमार रजक, मुखिया पति मथुरा सोरेन, नंदलाल शर्मा, गणेश मंडल,छत्रधारी मंडल, महादेव विश्वकर्मा, संदीप कुमार, कामेश्वर मंडल, दीपक मंडल सहित कई लोग शामिल थे ।