Type Here to Get Search Results !

झारखंड रक्षक मोर्चा ने किया बैठक।

बोकारो, शिखर दर्पण संवाददाता।

गुरुवार को  होटल आर्यन इंटरनेशनल में झारखंड रक्षक मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष  चन्द्रकान्त कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में आगामी 03-11-2020 को होने वाली बेरमो विधानसभा उपचुनाव के संदर्भ झारखंड रक्षक मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता की मौजूदगी में चन्द्रकान्त कुमार कुशवाहा जी के साथ पूर्व मंत्री सह वर्तमान विधायक (भवनाथपुर)माननीय  भानु प्रताप साही तथा साथ में पूर्व मंत्री सह वर्तमान विधायक(चंदनकियारी) माननीय  अमर कुमार बाउरी जी से मुलाकात हुई जिसमें बेरमो विधानसभा उप चुनाव को लेकर  कई मुद्दों पर चर्चा हुई ।

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि  चन्द्रकान्त कुमार कुशवाहा जी ने अपने मजबूत कन्धों में लेकर मोर्चा के सदस्यों के सहयोग से विस्थापितों की हक और अधिकार को लेकर तथा कई प्रकार की समस्याओं को लेकर बोकारो इस्पात संयंत्र के प्रबंधन के खिलाफ कई आन्दोलन जैसे अग्निसत्याग्रह, जलसत्याग्रह, आमरण अनशन, विस्थापित उलगुलान, तथा बोकारो इस्पात संयंत्र के प्रबंधको की आवास की घेरा बंदी जैसे कई आन्दोलन इनके अगुवाई में किये गए हैं और अब फ़िर से बोकारो प्रबंधन के खिलाफ विस्थापितों पर हो रहे अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.