नशीला पदार्थ खिलाकर चतरा की महिला से बिहार के गया में दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार।
SHIKHAR DARPANWednesday, October 14, 2020
0
हंटरगंज (चतरा)।
नेटवर्किंग कंपनी में काम करने वाली महिला को एक पुरुष सहकर्मी ने ग्राहक देने के नाम पर धोखे से बिहार के गया बुलाया और वहां उसके साथ दो दिनों तक दुष्कर्म किया। महिला किसी तरह से उसके चंगुल से भाग कर मायके पहुंची और पूरी कहानी घर वालों को बताई। इसके बाद थाने में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के अनुसार शनिवार को नेटवर्किंग कंपनी में काम करने वाला एक पुरुष सहकर्मी मो. इकबाल के पुत्र शाहरुख ने महिला को नेटवर्किंग के एक ग्राहक देने के लिए फोन कर गया जिले के डोभी बुलाया। महिला उसके बुलावे पर अपने पांच वर्षीय पुत्र के साथ चली गई। वहां पहुंचने के बाद युवक उसे यह कहते हुए गया ले गया कि संबंधित ग्राहक वहां चला गया है।फिर युवक ने होटल में उसे चाय के साथ किसी नशीली पदार्थ को मिलाकर पिला दिया। इसके बाद उसके साथ दो दिनों तक दुष्कर्म किया। सोमवार को महिला वहां से बच्चे को लेकर किसी प्रकार से भागकर अपने मायके पहुंची और घटना की जानकारी परिवार वालों को दी। परिवार वाले उसे लेकर थाना गए और युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।