Type Here to Get Search Results !

आज से चलेगी गढ़वा-सोननगर रेलपथ पर संबलपुर-मडुवाडीह स्पेशल ट्रेन।

छह माह बाद जपला स्टेशन पर यात्री ट्रेन का होगा ठहराव,रिजर्वेशन के लिए बुकिंग काउंटर भी खुला।

हुसैनाबाद,शिखर दर्पण संवाददाता।

पूर्व मध्य रेलवे ने 21अक्टूबर से पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या 08311/08312संबलपुर - मंडुआडीह (वाराणसी) को चलाने का निर्णय लिया है जो सीआईसी रेल खंड के डालटनगंज, जपला स्टेशन होते हुए डेहरी ऑन सोन रास्ते मडुवाडीह जाएगी ।वह ट्रेन बाई साप्ताहिक हैं जो सप्ताह में दो फेरा लगाएगी।ट्रेन संख्या 08311संबलपुर मडुआडीह एक्सप्रेस अक्टूबर माह में 21,25,28 तारीख को और नवम्बर माह में1,4,8,11,15,18,22,25,29 तारीख को चलेगी। जबकि ट्रेन संख्या 08312 मडुआडीह संबलपुर ट्रेन22,26,29 तारीख  को और नावम्बर माह में2,5,9,12,16,19,23,26,30 तारीख को चलेगी।कोरोना अवधी के कारण इस ट्रेन से जेरनल बोगी को हटा दिया गया है उसके अस्थान पर दो जीएस बोगी लगाया गया है बाकी के सभी कोच पूर्ववत रहेंगे।यात्रियों को जीएस बोगी में भी यात्रा करने के लिए टिकट आरक्षी करानी होगी।उक्त स्पेशल ट्रेन का ठहराव सीआईसी सेक्शन से पतरातू,खेलारी, लातेहार,बरवाडीह,कजरात नवाडीह,अंकोरहा,सोननगर,दुर्गावती,करमनासा स्टेशन पर नही होगी।विदित हो कि कोरोना महामारी के कारण विगत 25 मार्च से लॉक डाउन अवधि में रेलवे की यात्री ट्रेन की सेवाएं पूर्ण रूप से बाधित थी।लगभग सात माह बाद जपला स्टेशन पर इस स्पेशल यात्री ट्रेन का ठहराव होगा।जपला रेलवे के टीआई अंबरीष भारतीय ने बताया कि यात्रियों के टिकट रिजर्वेशन के लिए जपला,हैदरनगर, मोहम्मदगंज व नबीनगर में बुकिंग काउंटर भी खुल गया है।उन्होंने यात्रियों से सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए यात्रा करने की हिदायत की है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.