मधुबन में सामूहिक गायत्री पूजन एवं अखंड जाप का आयोजन ।
SHIKHAR DARPANSaturday, October 24, 2020
0
मधुबन,शिखर दर्पण संवाददाता ।
मधुवन पंचायत , विरनगड्डा ग्राम के पुरनीटांड टोला मे अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार की ओर से सामुहिक गायत्री पुजन व अखण्ड जाप का आयोजन किया । यह जानकारी अखण्ड जाप कार्यक्रम के आयोजक कदमी देवी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी दी।उन्होंने बताया की अखण्ड जाप शनिवार को प्रातःकाल सुबह 05 बजे से प्रारंभ किया गया जिसका समापन शाम 05 बजे किया गया।उन्होंने बताया की गायत्री परिवार की ओर से नवरात्रि पाठ का आयोजन भी किया गया है।बडे श्रद्धापूर्वक नवरात्रि पाठ मे शामिल होकर पाठ एवं आराधना कर रहे है।वहीं देर शाम को रोज आरती व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित कि जा रही है।कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पंकज ठाकुर,छोटू तुरी,किरण तुरी,ओमकार तुरी,रूपाली तुरी,राजा तुरी,पायल तुरी,सोनु तुरी,सीता देवी,अरूण रजक,तरूण रजक,सावित्री देवी,पुनम देवी,कारी देवी,आदि लोग सामिल थे।