डुमरी प्रखंड के चेनपुरा इलाके में ये घटना घटी है जिसमे बताया जा रहा है कि 10 जवान घायल हो गए है।बता दे कि चेनपुरा मधुबन थाना के अंतर्गत आता है।जवान मधुबन सीआईएसएफ कैम्प से निमियाघाट कैम्प जा रहे थे,इसी भीच चेनपुरा के पास मवेसी आने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई और हादसा हो गया।सभी जवानों का इलाज डुमरी स्थिति मिला हॉस्पिटल में चल रहा है।