जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन मे चल रहे वर्षाकाल चातुर्मास का निरक्षण करने वुधवार को झारखंड दिगंबर जैन समाज चातुर्मास सहयोग समिति के संयोजक व मिडीया प्रभारी नरेश कुमार जैन मधुबन आए । उन्होंने ने बताया की सहयोग समिति के सदस्यों का अगामी 18 अक्टूबर रविवार को समिति की 05 वीं बैठक निमियाघाट में विजय कासलीवाल के आश्रम में प्रातःआयोजित की गई है। बैठक में कई विषयों पर विचार विमर्श एवं चर्चा की जाएगी । जैसे कार्यवाहक अध्यक्ष द्वारा स्वागत,सचिव द्वारा विगत कार्यों की जानकारी,संयोजक नरेश सेठी द्वारा चल रहे शिखरजी, ईसरी,निमियांधाट, आदि चोको में आहार व्यवस्था पर विस्तृत जानकारी,कोषाध्यक्ष अजय जैन द्वारा अब तक के आय व्यय संबंधी विस्तृत ब्यौरा एंवम खर्चों की समीक्षा।मुनि संघ एवं आर्यिका संघ के सामूहिक पिछी परिवर्तन के कार्यक्रम नरेश सेठी संयोजक एवं सत्येंद्र जैन अध्यक्ष मधुबन के द्वारा विशेष जानकारी।झारखंड दिगंबर जैन समाज द्वारा स्थाई रूप से चौका लगाने की व्यवस्था एवं होने वाले खर्च पर सतेन्द्र जैन मधुबन एवं नरेश सेठी रांची द्वारा विस्तृत जानकारी दिया जाएगा।