बोनस का हुआ फैसला,कोल कर्मियों को मिलेगा 68500 का बोनस गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र में खुशी की लहर।
SHIKHAR DARPANFriday, October 16, 2020
0
गिरिडीह, शिखर दर्पण संवाददाता।
दुर्गा पूजा का बोनस का फैसला हो गया है। रांची में पहली बार जेबीसीसीआइ की बैठक में कोयला कर्मियों का बोनस पर फैसला 68500 मिलेगा। 21 अक्टूबर तक भुगतान होने की संभावना है। बोनस मिलने के बाद गिरिडीह के बाजारों में रौनक लौटेगी। यहां के व्यवसायी आस लगाए बैठे है,बाजारों की रौनक सीसीएल के बोनस पर टिकी है।बोनस की घोषणा होने पर व्यवसायियों में खुशी की लहर देखने को मिल रहा है।