पीरटांड़ प्रखंड भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व भारतीय राजनीति के चाणक्य एवं यशस्वी गृहमंत्री अमित शाह का 56 वां जन्मदिन बडे हर्षोउल्लास एवम पूरे धुमधाम के साथ मनाया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अरविन्द चंद्र राय ने की । वहीं संचालन श्याम प्रसाद पीछडी जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने किया। प्रसाद ने सभा को सम्बोधित करते हुए।पार्टी के पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष शाह के जीवन पर प्रकाश डाला।उनका संगठव के दायुक्त ए्वम क्रियाकलापों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की । इस अवसर पर कार्यकर्ताओं के बीच मिठ्ठाई का वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भगवान से प्रार्थना कर उनका दिर्घायु की कामना की।कार्यक्रम मे मुख्य रूप से मुन्नालाल उपाध्याय, बैकुंठ पंडीत, नरेन्द्र राम,चोला गोप,पंचम सिंह, दीनदयाल सेन,अम्बुज मोदक,बंधु महतो,प्रदीप सिंह, अजय सिंह, बसंत सिंह, प्रमोद सिंह, फलेन्दर सिंह, दारा सिंह, संतोष राणा,अनील कुमार,भरत साहु,रेखा सिंह, शिवशंकर सिंह, अरविन्द वर्णवाल, संजय वर्णवाल, प्रेम कुमार, गृष्म भक्त, पवन मंदिरवार, हीरालाल सिन्हा, सुरेश साव,बबलु साव,संतोष साव,विकास चौधरी,आदि लोग उपस्थित थे।