फिल्मी जगत के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, साथ ही उनके बेटे अभिषेक बच्चन का भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है । यह जानकारी स्वयं अभिषेक बच्चन ने ट्विट कर दी है, उन्होंने कहा है कि इसकी जानकारी हमने सभी को दे दी है और होस्पीटल में भर्ती हो गए हैं ।
अमिताभ बच्चन के घर के सारे परिवार एवं कर्मचारियों का स्वाब लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है । इसके साथ ही अभिनेत्री रेखा के घर को भी शील कर दिया गया है क्यों कि उनके घर का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है ।