गुरुवार का दिन गिरिडीह के लिए ठीक नहीं रहा । आसमानी कुदरती की चपेट ने 3 लोगों की जान ले ली । वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया । बताया जाता है कि गुरुवार को गिरिडीह जिला में के विभिन्न प्रखंडों में बज्रपात में दो बच्चा एक महिला सहित तीन लोग मारे गए वही एक युवक घायल हो गया है।
समाचार में बताया जाता है कि बिरनी जमुआ एवं बेंगाबाद में एक-एक लोगों की मौत हुई है जबकि बिरनी में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है ।