पीरटांड़ प्रखंड शाकद्वीपी ब्राह्मण समाज ने कडरु रांची निवासी समृद्धि आनंद को 10 वीं की सीबीएसई परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक लाने के लिए उन्हें बधाई दी है । लोगों ने कहा कि हमलोग उनके परिवार के लिए मंगल की कामना करते हुए, इस लग्न और मेहनत के साथ समृद्धि को सदा आगे बढ़ने एवं माता पिता सहित अपने समाज का नाम रौशन करने की दुआ भगवान से कामना करता हूं । बधाई देने वालों में मुन्ना लाल उपाध्याय, विद्या भूषण मिश्रा, ब्रह्मदेव मिश्रा,अनिलेश गौरव, केशव मिश्रा, विपुल वत्सल,अभय कुमार उपाध्याय, अरविंद मिश्रा,अजय मिश्रा, सहित कई लोग शामिल हैं ।