गत सप्ताह के भांति इस बार भी शनिश्चर हटिया में लोगों ने हाट बाजार लगा दिया । यहां यह बता दें कि लॉकडाउन के शुरुआती दौर में कुछ दिनों तक ही केवल पालगंज के शनिचरी हाट में हाट नहीं लगा था , लेकिन इधर के दिनों में लगातार शनिचरी हॉट लग रही है।
जिससे कोरोना महामारी फैलने का खतरा गांव में बन गया था इस बाबत कई बार समाचार भी प्रकाशित किया गया तब पुलिस हरकत में आई और आज के शनिश्चरी हाट में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकानदारों को खदेड़ दिया ।
यहां यह भी बता दें कि कुछ दिनों पूर्व शनिचरी हॉट से कुछ ही दूरी में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया था पुलिस के इस कार्यवाही से ग्रामीण काफी खुश दिखे । कार्रवाई दल में थाना प्रभारी अशोक प्रसाद अवर निरीक्षक अनीश पांडे सहित पुलिसकर्मी शामिल थे ।