जमुआ थाना नवडीहा ओपी के गोंदलीटांड में रविवार को एक डोभा में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई मृतक हाड़ोडीह निवासी दशरथ वर्मा का 9 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार और 12 वर्षीय पुत्री प्रतिभा बताई जाती है ग्रामीणों का कहना है कि दशरथ वर्मा अपने खेत में काम करने गए थे दोनों बच्चे भी साथ में गए थे दोनों बच्चों ने भैंस चराना अभी प्रारंभ ही किया था,
कि एक भैंस डोभा की ओर चली गई जिसको घुमाने प्रिंस कुमार गया पैर फिसल जाने के कारण वह धोखे में गिर गया उसको बचाने प्रतिभा कुमारी उत्तरी लेकिन दोनों की मौत हो गई परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है । यहां यह बता दें कि दशरथ वर्मा का प्रिंस कुमार इकलौता पुत्र था ।