Homeमास्क नही लगाने पे होगा मुकदमा । मास्क नही लगाने पे होगा मुकदमा । SHIKHAR DARPAN Thursday, July 09, 2020 0 रांची। राज्य में सम्पूर्ण लॉकडाउन का असर कम ही नजर आ रहा है।राज्य में बढते कोरोना संक्रमण को देखतेे हुआ राज्य सरकार सख्त कदम उठाने वाली है। जो भी वयक्ति मास्क नही लगाएगा उसपे मुकदमा दर्ज होगा साथ ही साथ गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराया जाए गा।वहीं सोशल डिस्टेंसिंग पे काफी फोकस रहे गा। Newer Older