गिरिडीह डुमरी मुख्य पथ के पालगंज मोड़ के समीप बुधवार को विद्युत पावर सब स्टेशन का शिलान्यास सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ,गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू तथा पालगंज की मुखिया कांति देवी ने संयुक्त रूप से किया।बताते चले कि अब पीरटांड़ में तीन सब स्टेशन हो जाएंगे।इधर पालगंज में लगभग साढ़े तीन करोड़ की लागत से बिजली उपकेंद्र का निर्माण किया जाएगा।बिजली उपकेंद्र के निर्माण से बिजली की समस्या काफी हद कम हो जाएगी।
शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि पावर सब स्टेशन के निर्माण पूर्ण होने के बाद बिजली की समस्या दूर होगी।बार बार बीजली की तार गिरने की भी समस्या दूर होगी। विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि पीरटांड़ में अब तीन पावर सब स्टेशन हो जाएंगे।तीन भागों में बंट जाने के बाद बिजली की समस्या भी नहीं रहेगी।चिरकी में पहले से पावर सब स्टेशन है।इसके बाद हरलाडीह में बहुत ही जल्द एक माह के अंदर विद्युत उपकेंद्र का उद्घाटन किया जाएगा।
साथ ही कहा कि बिजली विभाग भी पालगंज में भी जल्द निर्माण कार्य सुचारू रूप से जारी रखते हुए पूर्ण करें।वहीं बिजली विभाग के एसी ने कहा कि झारखंड सम्पूर्ण बिजली आच्छनन योजना के तहत विदुयत शक्ति उपकेंद्र का निर्माण किया जा रहा है।इसमें 33 केवी लाइन बनेंगे ओर दो 11 केवी फीडर निकलेंगे।मौके पर बिजली विभाग के एसडीओ ,सहित गुड्डू यादव,संजय कुमार ,महावीर मुर्मु,प्रकाश पंडित, योगेंद्र तिवारी,कोलेस्वर दास आदि उपस्थित थे।