पालगंज स्थित प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद जगदंबी प्रसाद यादव की पुण्यतिथि अभियान के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई। सर्वप्रथम वंदे मातरम गान के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया जगदंबी प्रसाद यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई वहीं उपस्थित लोगों ने 2 मिनट का मौन रख कर के उनकी आत्मा के लिए भगवान से प्रार्थना की ।
इस मौके पर सुनील कुमार सिंह ने कहा की जगदंबी प्रसाद यादव 1977 में लोकदल के सर्वमान्य नेता थे लेकिन बाद में 1996 से लेकर 99 तक तीन बार गोड्डा से चुनाव जीत भाजपा के टिकट पर किया 2001 में उनकी असमय निधन हो गई जिससे पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई,जिसकी भरपाई निशीकांत दुबे ने की । कार्यक्रम में सुनील कुमार सिंह के अलावे भाजपा नेता विनय कुमार शर्मा, प्रदेश महामंत्री पिंटू कुमार प्रदेश मीडिया प्रभारी मुन्नालाल उपाध्याय सोशल मीडिया प्रभारी अरविंद कुमार बरनवाल प्रदेश कोषाध्यक्ष पंचम सिंह उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल प्रभारी बालेश्वर यादव कार्यालय प्रभारी अनीलेश गौरव सहित कई लोग शामिल थे ।