अंगैया में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद लिया सैंपल ।
SHIKHAR DARPANSunday, June 21, 2020
0
पीरटांड़, संवाददाता ।
पीरटांड़ प्रखंड बिशनपुर पंचायत के अंगैया में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद अंगैया,लौगीटांड एवं खेताडाबर के प्रवासी मजदूरों एवं गांव वालों का सैंपल लिया गया । एमपीडब्ल्यू सनातन मंडल ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए मरीज के संपर्क में आए कुल 46 लोगों का रविवार को जांच उपरांत सैंपल लिया गया है । टीम में एमपी डब्लू सनातन मंडल के अलावे टेक्निशियन शंभू मेहता फार्मासिस्ट टेकलाल महतो बीपीएम सरिता कुमारी एमटीएस आलोक कुमार मुखिया, पंचायत समिति सदस्य ,सहिया सहित कई लोग शामिल थे ।