सहिया सामुदायिक प्रशिक्षक संघ मिला मथुरा महतो से, सौंपा मांग पत्र ।
SHIKHAR DARPANSunday, June 14, 2020
0
पीरटांड़,संवाददाता ।
झारखंड मुक्ति मोर्चा के टुंडी विधायक सह सरकार के मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो से रविवार को सहिया सामुदायिक प्रशिक्षक संघ के अध्यक्ष महादेव सेन के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने मिला । संघ के प्रदेश अध्यक्ष महादेव सेन ने बताया कि अपने कई मांगों को लेकर हम लोगों ने कुंडी के विधायक मथुरा महतो से मुलाकात की और अपना मांग पत्र सौंपा उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह सहिया सहिया साथी एवं बीटीटी की आवाज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सामने उठाएंगे और विधानसभा के अंदर आप की आवाज को बुलंद करेंगे । मांग पत्र में अनुबंध कर्मी की दर्जा कोविड-19 में कोरोना जोधा के रूप में पहचान एवं स्पेशल कीट के साथ टीए डीए की मांग मानदेय में बढ़ोतरी एनएचएम कर्मी की तरह फैसिलिटी आदि शामिल है। सेन ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 70 से 80 लोगों ने विधायक से मुलाकात की है मुलाकात करने वालों में मुख्य रूप से महादेव सेन के अलावा रविंद्र कुमार अनुमिता कुमारी विनोद दास काजल देवी सुरेश साहू रीना देवी अनादि जाधव सहित कई लोग शामिल हैं ।