ईनामी नक्सली अजय महतो सहित अन्य पर देश द्रोह का मुकदमा चलाने की अनुशंसा ।
SHIKHAR DARPANSaturday, June 20, 2020
0
गिरिडीह ।
कुख्यात नक्सली अजय महतो सहित 11 नक्सलियों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की हुई अनुशंसा उपायुक्त ने मांगी अभियोजन की स्वीकृति । अजय महतो समेत 11 नक्सलियों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की तैयारी अब प्रारंभ कर दी गई है इसके लिए जिले के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सरकार से अभियोजन की स्वीकृति भी मांगी है । उपायुक्त ने अपने पत्र में सरकार से जल्द मुकदमा चलाने की स्वीकृति मांगी है उपायुक्त ने जी ने 11 नक्सलियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की स्वीकृति मांगी है उनमें अजय महतो उर्फ टाइगर, चूड़ा मरांडी उर्फ रोहित, नूनू चंद्र महतो उर्फ चंचल ,साहेब राम मांझी उर्फ कल्लू ,चरका मांझी, कृष्णा हंसदा उर्फ डुम्मा मरांडी, विश्वा उर्फ विश्वजीत मांझी , जय राम मांझी ,सुनील टू डू सहित अन्य नाम शामिल है । पुलिस ने अपने अनुसंधान में पाया है कि इन नक्सलियों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान करने सरकार के खिलाफ षड्यंत्र करने का साक्ष्य मौजूद है उपायुक्त ने आरक्षी अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा व पीटी की अनुशंसा पर और केस डायरी में मौजूद व्याप्त साक्ष्य का अवलोकन कर सरकार को पत्र भेज सुकृति मांगी है इन सभी नक्सलियों पर कई बड़े कांड का आरोप भी है ।