जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित कलश मंदिर में श्रद्धालु घर बैठे करें शांति धारा पूजन विधान । इस बाबत श्री दिगम्बर जैन शाश्वत तीर्थराज सम्मेद शिखर ट्रस्ट के महामंत्री राजकुमार अजमेरा ने कहा है कि श्री सम्मेद शिखरजी में श्री दिगंबर जैन सास्वत तीर्थराज सम्मेद शिखर ट्रस्ट के द्वारा अनोखी पहल की गई है । श्री सम्मेद शिखर जी के शाश्वत ट्रस्ट भवन नीहारिका में वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लोक डाउन में अब अपने घर से ही करवाएं श्री कलश मंदिर में अतिशय कारी भगवान श्री पाशर्वनाथ प्रतिमा की शांति धारा पूजन विधान ।