पश्चिम सिंहभूम में सुरक्षा बलों ने नक्सली हमले की बड़ी योजना को किया नाकाम 64 आईईडी बरामद । पश्चिमी शंभू में सुरक्षाबलों ने नक्सली हमले को नाकाम करते हुए 64 आईईडी बरामद किया है सुरक्षाबलों ने बताया कि जब वह जमीन से आईईडी निकाल रहे थे तब दूसरे छोर की पहाड़ी से उन पर गोलियां बरसाई गई लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ है सभी बरामद आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया है इस तरह एक बड़ा कामयाबी पुलिस के हाथ लगी है ।