गिरिडीह पुलिस के हत्थे चढ़े 12 साइबर अपराधी गिरफ्तार ।
SHIKHAR DARPANSaturday, June 13, 2020
0
गिरिडीह ।
गिरिडीह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है इनके पास से 22 मोबाइल 37 सिम कार्ड 15 एटीएम कार्ड 7 पासबुक 5 आधार कार्ड 4 पैन कार्ड 3 डीएल चार वोटर आईडी कार्ड एचपी कंपनी का एक लैपटॉप एक स्विफ्ट डिजायर चार पहिया गाड़ी शामिल । डेढ़ वर्षो में यह 3 करोड़ से अधिक कैश ट्रांजैक्शन अब तक कर चुके हैं । गिरफ्तार अभियुक्तों में तीन सगे भाई शामिल हैं । इस बाबत साइबर क्राइम डीएसपी संदीप सुमन ने बताया कि एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर एक छापेमारी टीम का गठन किया गया था । गिरफ्तार अपराधियों में राजेश मंडल, संतोष मंडल, फूलचंद मंडल, विकेश प्रसाद वर्मा ,बालेश्वर प्रसाद वर्मा ,सुधीर प्रसाद वर्मा, बहादुर मंडल ,दशरथ मंडल, बबलू कुमार मंडल ,रूपेश कुमार मंडल ,पवन यादव एवं राजेश मंडल शामिल है