मोथा चक्रवात से पीरटांड़ में तबाही, किसानों की फसलें बर्बाद – धान सहित कई फसलें चौपट।
SHIKHAR DARPANSunday, November 02, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र में मोथा चक्रवात का असर भारी रूप से देखने को मिला है। शुक्रवार की रात से लेकर शनिवार तक चली तेज हवा और लगातार हुई बारिश ने पूरे क्षेत्र में तबाही मचा दी है । सबसे अधिक नुकसान किसानों को झेलना पड़ा है। धान की फसल के साथ-साथ मक्का, सब्जी और दलहन की फसलें भी बर्बाद हो गईं। कई किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। गांव-गांव के खेतों में खड़ी फसलें पानी में डूब गई हैं। वहीं कई जगहों पर तेज हवाओं से पेड़-पौधे और बिजली के पोल उखड़ गए, जिससे ग्रामीण इलाकों में विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई है । खेतों में खड़ी धान की फसल कटाई के लिए तैयार थी, लेकिन चक्रवात की वजह से अधिकांश खेतों में फसल गिर गई और पानी में सड़ने लगी है।
किसानों का कहना है कि अब उनकी फसल से कोई लाभ की उम्मीद नहीं बची।मोथा चक्रवात से प्रभावित क्षेत्रों में पीरटांड़, बांध, पालगंज, खुखरा, हरलाडीह, कुम्हरलालो और आसपास के गांव शामिल हैं। कई छोटे किसानों ने बताया कि वे सालभर की मेहनत से तैयार फसल पर निर्भर थे, लेकिन प्राकृतिक आपदा ने उन्हें फिर से कर्ज के बोझ में धकेल दिया है।कई ग्रामीणों ने बताया कि इस बार बारिश और तूफान की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि खेतों में लगी फसलें जड़ से उखड़ गईं। वहीं, सब्जी उत्पादकों को भी भारी नुकसान हुआ है। टमाटर, बैंगन, गोभी जैसी फसलें खेतों में गल गई हैं। किसानों ने सरकार से फसल क्षति का सर्वे कराकर उचित मुआवजा देने की मांग की है।