भुराई मध्य विद्यालय की बदहाली पर डीएसी मुकुल राज हुए आश्चर्यचकित — जल्द बनेगी चारदीवारी और अतिरिक्त कमरे।
SHIKHAR DARPANSaturday, November 01, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
डीसी के निर्देश पर शनिवार को जिला शिक्षा उपाधीक्षक (डीएसी) मुकुल राज ने तिसरी प्रखंड अंतर्गत गड़कुरा पंचायत के भुराई मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान अंचलाधिकारी अखिलेश प्रसाद भी उनके साथ मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की जर्जर स्थिति देखकर पदाधिकारी आश्चर्यचकित रह गए, क्योंकि यह विद्यालय वर्षों से मात्र दो कमरों में वर्ग 8 तक संचालित हो रहा है।डीएसी मुकुल राज ने कहा कि विद्यालय की स्थिति में जल्द सुधार किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि विद्यालय प्रांगण की चारदीवारी का निर्माण जल्द होगा और नए कमरे भी बनाए जाएंगे।
विद्यालय के शिक्षक संतोष यादव ने बताया कि विद्यालय की जमीन को भूमाफियाओं से बचाने के लिए अंचल कार्यालय से लेकर हाई कोर्ट तक कानूनी लड़ाई लड़ी गई है, और हर जगह विद्यालय के पक्ष में आदेश प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि विद्यालय की चारदीवारी के लिए करीब 10 लाख रुपये का टेंडर भी स्वीकृत हुआ है, फिर भी आज तक चारदीवारी का निर्माण नहीं हो सका है।इस कारण कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को दो कमरों में बैठकर पढ़ाई करनी पड़ती है, जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है।निरीक्षण के दौरान शिक्षक महादेव राय समेत कई ग्रामीण और विद्यालय कर्मी उपस्थित रहे।