फतेहपुर में प्रेमी-प्रेमिका रंगे हाथ पकड़े गए, ग्रामीणों ने कराई शादी।
SHIKHAR DARPANThursday, November 06, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में बीते सोमवार की देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने एक प्रेमी-प्रेमिका को कमरे में प्रेमालाप करते हुए देख लिया। देखते ही देखते यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। जानकारी के अनुसार, प्रेमिका ने अपने प्रेमी को फतेहपुर मोड़ स्थित एक नए मकान में मिलने के लिए बुलाया था। इसी दौरान कुछ ग्रामीणों की नजर उन दोनों पर पड़ गई।
ग्रामीणों ने तत्काल प्रेमिका के परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंच गए।स्थिति को देखते हुए और सामाजिक मान-सम्मान को बनाए रखने के लिए, ग्रामीणों ने दोनों की शादी गांव के पास स्थित महादेव पहाड़ी पर विधिवत रूप से करा दी।ग्रामीणों के इस फैसले के बाद पूरे इलाके में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। कई लोग इसे सामाजिक दबाव में लिया गया कदम बता रहे हैं, वहीं कुछ इसे ग्रामीणों की पहल मान रहे हैं जिसने एक संभावित विवाद को शांतिपूर्वक सुलझा दिया।