Type Here to Get Search Results !

मिर्जागंज-खरगडीहा गौशाला मेला का उद्घाटन विधायक मंजू कुमारी ने किया।

जमुआ,शिखर दर्पण संवाददाता।

जमुआ प्रखंड के मिर्जागंज-खरगडीहा स्थित ऐतिहासिक गौशाला परिसर में वार्षिक गौशाला मेला का शुभारंभ बुधवार को किया गया। मेला का उद्घाटन जमुआ विधायक मंजू कुमारी ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। यह मेला आगामी 4 नवंबर तक चलेगा, जिसमें धार्मिक अनुष्ठानों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और स्थानीय व्यापारियों की सहभागिता देखने को मिलेगी।उद्घाटन अवसर पर विधायक मंजू कुमारी ने कहा कि मिर्जागंज-खरगडीहा गौशाला न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह इस क्षेत्र की सांस्कृतिक और सामाजिक विरासत का भी प्रतीक है। उन्होंने कहा कि गौशाला के समुचित विकास और सुविधाओं के विस्तार के लिए वे हर संभव सहयोग करेंगी।विधायक ने अपने संबोधन में गौशाला से जुड़ी अधूरी योजनाओं पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि “मिर्जागंज-खरगडीहा गौशाला में दुग्ध प्रोसेसिंग प्लांट का शिलान्यास पूर्व में किया गया था, लेकिन आज तक उसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। जब मैंने विधानसभा में यह मुद्दा उठाया तो जमीन की कमी का हवाला दिया गया। यदि जमीन की कमी थी तो शिलान्यास किस आधार पर किया गया?” उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे पर लगातार आवाज उठाती रहेंगी और भविष्य में जब उनकी सरकार बनेगी, तब गौशाला में दुग्ध प्रोसेसिंग प्लांट का निर्माण निश्चित रूप से कराया जाएगा।विधायक ने आगे कहा कि गौशाला में हाई मास्ट लाइट लगाई जा रही है ताकि परिसर में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था हो सके।

उन्होंने बताया कि अगले एक सप्ताह के भीतर गौशाला रोशनी से जगमगा उठेगी।कार्यक्रम के दौरान विधायक ने स्थानीय ग्रामीणों, प्रबंधन समिति और श्रद्धालुओं से गौशाला की उन्नति में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह स्थान न केवल धार्मिक गतिविधियों का केंद्र है बल्कि क्षेत्र के सामाजिक एकजुटता का प्रतीक भी है।इस अवसर पर गौशाला प्रबंधन समिति के सचिव सुरंजन सिंह, उपाध्यक्ष सुबोध साव, संजीत कुमार, सुंदर राम, राजेंद्र यादव, प्रदीप सिंह, रवींद्र यादव, सीतो साव, प्रफुल्ल सिंह, सुनील साव, रंजीत राम, संजीव राय उर्फ संजू, पवन सिंह सोलंकी, गोपाल कृष्ण पांडेय, मारुति नंदन शास्त्री, विकास मिश्रा, गौरव सिन्हा, परिणय सिन्हा, सुजीत, पिंटू, नरेश और संदीप सहित कई लोग उपस्थित थे।गौशाला परिसर में इस अवसर पर भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। मेला प्रांगण में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ स्थानीय उत्पादों की दुकानें, सांस्कृतिक मंच और पशु प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है।विधायक के संबोधन और गौशाला विकास के संकल्प से ग्रामीणों में नया उत्साह देखने को मिला।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.