सिहोडीह में फांसी लगाकर महिला ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस।
SHIKHAR DARPANTuesday, October 28, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह गांव में बीती रात एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का कारण पति-पत्नी के बीच फोन पर हुआ विवाद बताया जा रहा है। मृतका की पहचान सिहोडीह निवासी सुलेखा कुमारी के रूप में की गई है।जानकारी के अनुसार, सुलेखा कुमारी का पति पटना में रहता है। दोनों ने कुछ माह पूर्व ही लव मैरिज की थी। बीती रात दोनों के बीच फोन पर किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गई। विवाद के बाद सुलेखा ने आवेश में आकर अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घटना स्थल की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है और मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।ग्रामीणों के अनुसार, दंपती के बीच पिछले कुछ दिनों से मनमुटाव चल रहा था। वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने कहा कि प्राथमिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।