गिरिडीह के सरिया स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों के टीकाकरण के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति।
SHIKHAR DARPANTuesday, October 28, 2025
0
*जल्द उपलब्ध हो सभी जरूरी वैक्सीन, शामिल हो टाइफाइड व इनफ्लुएंजा जैसे जरूरी वैक्सीन्स।
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह के सरिया स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों के टीकाकरण के नाम पर खानापूर्ति हो रही है, बच्चों की जरूरत की वैक्सीन में हमेशा कमी देखने को मिल रही है। वहीं इस बात मानवाधिकार संगठन के हेल्पिंग कॉर्प्स के अध्यक्ष विशाल गंभीर व गिरिडीह जिला सचिव रमेश दास ने मामले पर संज्ञान लेते हुए अखबार के माध्यम से गिरिडीह उपायुक्त व गिरिडीह सीएस से तत्काल मामले पर संज्ञान की अपील की है । उन्होंने कहा कि गिरिडीह के सरिया सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में भी इसकी लगातार जांच होनी चाहिए। सरकार के द्वारा वैक्सीनेशन कार्ड में दर्ज वैक्सीन नियमित रूप से उपलब्ध न होने के कारण बच्चों में उन बीमारियों के फैलने का भय बना रहता है।
जबकि सरकार को प्राइवेट अस्पतालों में हजारों में मिलने वैक्सीन जैसे टाइफाइड, इन्फ्लूएंजा जैसे जरूरी वैक्सीन को भी रूटीन कार्ड में शामिल करना चाहिए जिससे लोगों को राहत मिल सके । वैक्सीन उपलब्ध न होने के कारण कई बच्चों को अधूरी डोज ही दी जाती है । वहीं ए एन एम को भी पूर्ण जानकारी का अभाव है, छुटी हुई वैक्सीन कब देनी चाहिए इसका प्रशिक्षण देना चाहिए आमतौर देखा गया है कि छूटी हुई वैक्सीन को अगले सप्ताह आ जाने पर लगाने की सलाह दी जाती है परंतु जानकारी के मुताबिक 28 दिनों का अंतर जरूरी होता है। जैसा कि हम जानते है सरिया जैसे इलाको में शिशु रोग विशेषज्ञ की अनुपलब्धता के कारण लोग इसके छूटे हुए डोज की भी जानकारी नहीं ले पाते है। हर वक्त बच्चे का कोई न कोई टीका मौजूद न होने के कारण सरिया व आसपास के लोग परेशान रहते है। वहीं इस मामले पर हेल्पिंग कॉर्प्स के लोगो ने जल्द झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर इस पर मामले पर पहल की अपील की बात कही है।