Type Here to Get Search Results !

मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना की समीक्षा बैठक आयोजित।

पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।

पीरटांड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मरांडी की अध्यक्षता में सोमवार को मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अब तक किए गए कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई तथा परियोजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में कार्यों की प्रगति, वर्तमान में आ रही समस्याओं एवं उनके समाधान के उपायों पर विशेष रूप से विचार-विमर्श किया गया।

बीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाए और निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी कार्य पूरे किए जाएं, ताकि किसानों को सिंचाई सुविधा का लाभ मिल सके। इस अवसर पर अंचल अधिकारी ऋषिकेश मरांडी, सभी राजस्व कर्मी, अंचल अमीन, कोनार केनाल प्रमंडल के कनीय व सहायक अभियंता, परियोजना प्रबंधक JWIL INFRA LTD. सहित योजना से जुड़े अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। बैठक के अंत में बीडीओ ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया, ताकि क्षेत्र के किसानों तक सिंचाई सुविधा शीघ्र उपलब्ध कराई जा सके।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.