मां कालरात्रि की आराधना में डूबा रहा गिरिडीह, भक्तों ने मांगा सुख-समृद्धि और निरोगी काया का आशीर्वाद, यातायात व्यवस्था रही बेअसर।
SHIKHAR DARPANMonday, September 29, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
शारदीय नवरात्र के सातवें दिन सोमवार को गिरिडीह मां शक्ति के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की भक्ति में सराबोर रहा। सुबह से ही श्रद्धालु मां के दरबार में उमड़ पड़े और श्रद्धापूर्वक सिर झुकाकर सुख-समृद्धि व निरोगी काया का आशीर्वाद मांगा।सुबह मां का पट्ट खुलते ही पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ लग गई। बेलभरनी का विधान पूरा करने के बाद श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से मां कालरात्रि का आह्वान कर पूजा-अर्चना की। महिलाओं, युवतियों से लेकर युवाओं तक में आस्था का उत्साह देखने को मिला। भक्ति गीतों से माहौल भक्तिमय बना रहा। “आ मां आ, तुझे दिल ने पुकारा”, “हाथ जोड़ कर खड़ी हूं तेरे द्वार मेरी मां” जैसे भजनों ने श्रद्धालुओं के मन को भावविभोर कर दिया।
शहर के कई पूजा पंडालों व मंडपों में सुंदर सजावट ने आकर्षण बढ़ाया। दिनभर श्रद्धालु फल-फूल और भोग अर्पित कर माता की आराधना करते रहे। दोपहर तक भी मंदिरों और पंडालों में भक्तों की भीड़ बनी रही।भक्तों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क रहा और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा भीड़ प्रबंधन के लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया था, लेकिन उसका कोई खास असर नहीं दिखा। बाजार क्षेत्र में वाहनों की भीड़ के कारण दिनभर कई सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ी।नवरात्र के इस पावन अवसर पर मां कालरात्रि की आराधना और भक्तों की उमंग से पूरा गिरिडीह भक्तिरस में डूबा रहा।