प्रखंड के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडाल में पूजा के आठवें दिन भक्तों का तांता।
SHIKHAR DARPANTuesday, September 30, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ प्रखंड के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडाल में पूजा के आठवें दिन भक्तों का तांता सुबह से ही लगा रहा।मंगलवार की सुबह से महाष्टमी पर मां महागौरी की पूजा अर्चना को लेकर पंडालों में महिलाओं एवं पुरुषों भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई थी।खास कर महिलाएं पूजा पंडाल में मां की पूजा करने पहुँची हुई थी। शारदीय नवरात्र में महाष्टमी का बड़ा महत्व होता है। महिलाएं आज के दिन अपने परिवार की सुख-शांति एवं समृद्धि के लिए उपवास करती हैं। पूजा अर्चना के बाद पुष्पांजलि अर्पित कर फलाहार करती है।प्रखंड के चिरकी पूजा पंडाल,मधुबन पूजा पंडाल,पालगंज पूजा पंडाल,खुखरा पूजा पंडाल,हरलाडीह पूजा पंडाल,कुड़को पूजा पंडाल एवं बिशनपुर में धूमधाम से पूजा किया जा रहा है।