Type Here to Get Search Results !

भाजपा के द्वारा वोकल फॉर लोकल कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

गिरिडीह भारतीय जनता पार्टी प्रदेश इकाई द्वारा घोषित दिनांक 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा सप्ताह के निमित आज वोकल फॉर लोकल का कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें अपने देशी पद्धति से संचालित कुटीर उद्योगों के उत्पादन का उपयोग करने को प्रेरित करने पर जोर दिया गया।इस कार्यक्रम के संयोजक पूर्व ज़िला महामंत्री सुभाष चंद्र सिन्हा के नेतृत्व में सह संयोजक जिला किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष अनूप सिन्हा एवं जिला अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष प्रकाश दास के सहित जिला महामंत्री संदीप डांगाइच,नगर महामंत्री सिंकू सिन्हा पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह,जिलाकार्यसमिति सदस्य सह सासंद प्रतिनिधि सुरेश मंडल,संजीत कुमार पप्पू,वरिष्ठ भाजपा नेता संत कुमार लल्लू,पंचानंद वर्मा,वीरेंद्र वर्मा,राम बाबू साव,बबली साहू,सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। इस अवसर पर बरमसिया स्थित कुम्हार टोली पहुंच कर कुम्हारों एवं एस पी कोठी के पास बांस से निर्मित समान के निर्मित कार्यपद्धति को देखा और उसके उत्पादित समानों का क्रय किया।

जिससे कि लोग भी स्वदेशी निर्मित वस्तुओं का उपयोग करने को प्रेरित किया।कार्यक्रम के संयोजक ने पूर्व विधायक निर्भय कुमार सहबादी ओर सुभाष चंद्र सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2047 में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प को पूरा करने में स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने का बहुत ही बड़ा योगदान रहने वाला है।आज भारत दुनिया में चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है जिसमें वोकल फॉर लोकल का अभूतपूर्व योगदान रहा है,और जिस तरह से देश का जीडीपी ग्रोथ बढ़ रहा है उसमें हम बहुत जल्द है विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था में शामिल होने के कगार पर खड़े है।हम सभी देशवासी अब अपनी जरूरत की अधिक से अधिक समानों का उपयोग स्वदेश निर्मित वस्तुओं का उपयोग करे,जिससे कि आयात का बोझ देश पर कम पड़े,और स्वदेशी निर्मित वस्तुओं का अधिक निर्माण होने से स्थानीय लोगों को रोजगार प्राप्त होगा,और लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इसलिए आइए आज से हम संकल्प ले कि हम जितना अधिक से अधिक हो सके स्वदेशी निर्मित वस्तुओं का उपयोग करे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.