आपका मोबाइल फिर से आपको” अभियान में सौ लोगों को लौटे उनके खोए मोबाइल।
SHIKHAR DARPANWednesday, September 24, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
जिन मोबाइलों को लोग महीनों और सालों पहले चोरी, गुमशुदगी या छिनतई में खो चुके थे, बुधवार को उन्हें वापस पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। अवसर था “आपका मोबाइल फिर से आपको” कार्यक्रम का, जिसका आयोजन गिरिडीह पुलिस द्वारा नए समाहरणालय परिसर में किया गया।कार्यक्रम में उपायुक्त रामनिवास यादव और पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने संयुक्त रूप से करीब सौ लोगों को उनके मोबाइल फोन लौटाए। मोबाइल पाकर महिलाओं से लेकर बुजुर्गों तक ने राहत और खुशी जाहिर की।डीसी रामनिवास यादव ने कहा कि आज के समय में मोबाइल जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है।
इसमें न सिर्फ संपर्क का साधन होता है, बल्कि व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन से जुड़ा हर अहम डेटा भी सहेजा रहता है। ऐसे में पुलिस का यह प्रयास सराहनीय है कि लंबे समय से खोए हुए मोबाइल आज अपने असली मालिकों तक पहुंचाए जा रहे हैं।एसपी डॉ. विमल कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा यह अभियान पिछले कई वर्षों से लगातार चलाया जा रहा है। चोरी, गुम या लूटे गए मोबाइल को तकनीकी सहयोग और अथक प्रयास से ट्रेस कर उनके असली मालिकों को लौटाया जाता है।इस अवसर पर कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे। मोबाइल वापस पाकर लाभान्वित लोग गिरिडीह पुलिस और प्रशासन के इस प्रयास के लिए आभार व्यक्त करते दिखे।