लोहरदगा में आदिवासी परिवार की मदद को आगे आई प्रशासन।
SHIKHAR DARPANFriday, September 26, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
लोहरदगा जिले के कुडू प्रखंड अंर्तगत सुकुमार पंचायत में रहने वाली प्रमिला उरांव और उनकी दो बेटियां—16 वर्षीय सपना कुमारी और 10 वर्षीय नेहा कुमारी—बीते दो वर्षों से जीवनयापन के लिए संघर्ष कर रही हैं। प्रमिला के पति स्वर्गीय चेतू उरांव का निधन दो साल पहले हो गया था, जिसके बाद परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई। प्रमिला उरांव के तीन बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करना उनके लिए मुश्किल हो गया है।
ऐसे में उन्होंने सरकार से बच्चों की शिक्षा और उज्जवल भविष्य के लिए बाल कल्याण समिति व अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत मदद की गुहार लगाई। इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर समाजसेवी ब्यूटी मंडल ने उठाया और ट्वीट कर मुख्यमंत्री, उपायुक्त व अन्य जनप्रतिनिधियों को टैग करते हुए तत्काल मदद की अपील की। जिसके बाद लातेहार उपायुक्त ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।