मधुबन में दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, पंडालों का किया निरीक्षण।
SHIKHAR DARPANSaturday, September 27, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
आगामी दुर्गा पूजा पर्व को लेकर मधुबन थाना पुलिस पूरी तरह मुस्तैद हो गई है। शनिवार को थाना प्रभारी संजय कुमार की अगुवाई में पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान मधुबन थाना अंतर्गत आने वाले सभी पूजा पंडालों का भ्रमण कर विधि-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया गया।फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने पूजा समिति के पदाधिकारियों एवं स्थानीय लोगों से मुलाकात की और शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा मनाने की अपील की।
साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी असामाजिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने का आग्रह किया गया।थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। क्षेत्र में लगातार गश्ती की जाएगी ताकि श्रद्धालु निश्चिंत होकर उत्सव में शामिल हो सकें।