Type Here to Get Search Results !

गिरिडीह विधायक सह मंत्री सुदीव्य सोनू ने किया शहर के विभिन्न दुर्गा पंडालों का भ्रमण, श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधाओं की ली जानकारी।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता। 

नवरात्र के अवसर पर शनिवार को गिरिडीह विधायक सह झारखंड सरकार के नगर विकास मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू ने शहर के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का भ्रमण कर मां दुर्गा की आराधना की। उन्होंने मां से झारखंड और जिलेवासियों की सुख-समृद्धि व शांति की कामना की।मंत्री सोनू ने शहरी व ग्रामीण (मुफ्फसिल) क्षेत्र के पंडालों का दौरा करते हुए सफाई व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा इंतज़ामों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को पूजा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो।इस अवसर पर मंत्री के साथ जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने पंडालों के संचालकों से भी बातचीत कर उनके सुझाव सुने और भरोसा दिलाया कि पूजा-अर्चना के दौरान श्रद्धालुओं को शांतिपूर्ण माहौल और सुचारु व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।मंत्री सोनू ने कहा कि दुर्गा पूजा शक्ति और आस्था का पर्व है, जिसे लोग बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाते हैं।

सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारी है कि भक्तों को इस पावन अवसर पर बेहतर सुविधाएं और सुरक्षा प्रदान की जाए।निरीक्षण के दौरान मंत्री सोनू ने पुलिस लाइन दुर्गा मंदिर, बभनटोली दुर्गा मंदिर, अकादमिक दुर्गा पूजा पंडाल, रेलवे स्टेशन मंदिर, छोटकी दुर्गा मंडा, आदि दुर्गा मंडा, बीबीसी रोड कुम्हार गली, विजय इंस्टीट्यूट, रक्षित हाउस मंदिर, नवयुवक संघ बरमसिया, पंचमंदिर बरमसिया, श्रम कल्याण अरगाघाट, अरगाघाट दुर्गा मंडा समेत शहर के प्रमुख पूजा पंडालों का भ्रमण कर मां दुर्गा से आशीर्वाद लिया।शहरवासियों ने मंत्री के इस दौरे का स्वागत करते हुए कहा कि इससे प्रशासनिक तैयारियों पर भरोसा बढ़ा है और श्रद्धालु निश्चिंत होकर पूजा-अर्चना कर सकेंगे।इस अवसर पर एसडीएम श्रीकान्त यशवंत विस्पुते, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीएसपी नीरज सिंह, नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो , नगर निगम पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन के कई  वरिष्ठ अधिकारी सहित अजीत कुमार पप्पू, साठू ठाकुर, राॅकी सिंह , अभय सिंह, रामजी यादव, सुमित कुमार  सहित कई लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.