गिरिडीह जिला प्रशासन ने पर्व को देखते हुए किया फ्लेग मार्च तो पुलिस लाइन मे हुआ मार्कड्रिल, डीसी और एसपी हुए शामिल.
SHIKHAR DARPANSaturday, September 27, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता.
दुर्गा पूजा को लेकर शनिवार की देर शाम गिरिडीह मे फ्लेग मार्च निकाला गया. जबकि न्यू पुलिस लाइन मे मार्क ड्रिल किया गया. इस दौरान डीसी रामनिवास यादव, एसपी डॉक्टर विमल कुमार के साथ कई कई अधिकारी और पुलिस जवान फ्लेग मार्च मे शामिल हुए. हालांकि बारिश के कारण अधिकारी कुछ दूर तक पैदल चले, इसके बाद गाड़ियों ka सहारा ले लिया.
और गाड़ियों से ही फ्लेग मार्च किया गया. मकशद लोगों को भयमुक्त माहौल मे पर्व मनाने की अपील का था. असमाजिक तत्वों को सख्त निर्देश की वो पर्व भर या तो अंदरग्राउंड रहे, या जिले से बाहर रहकर लोगों को शांति के साथ पर्व मनाने मे सहयोग करें. इधर मार्क ड्रिल के दौरान भी उप्रद्वियो से निपटने का टिप्स दिया गया.