Type Here to Get Search Results !

उपायुक्त ने महात्मा गाँधी के मूल्य स्वच्छता ही ईश्वरीयता हैं, के मूल्यों पर चलने का दिया सन्देश।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 को लेकर जिला उपायुक्त रामनिवास यादव ने समाहरणालय परिसर में साफ-सफाई की और "एक पेड़ मां" अभियान के तहत पौधारोपण किया। इस दौरान उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी गिरिडीह, उप नगर आयुक्त, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 1/2 समेत अन्य संबंधित अधिकारियों ने स्वच्छता ही सेवा अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मौके पर जिला उपायुक्त रामनिवास यादव ने महात्मा गाँधी के मूल्य स्वच्छता ही ईश्वरीयता को आत्मसात करने का सन्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि जब आंतरिक और बाहरी दोनों तरह की स्वच्छता होती है, तो यह व्यक्ति ईश्वरीयता के करीब पहुँचता है। आगे उपायुक्त ने कहा कि *"स्वच्छता ही सेवा अभियान"* दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर महात्मा गाँधी जयंती तक चलेगा। इस दौरान उन्होंने विशेष ज़ोर देते हुए कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा में हम सब को श्रमदान करना हैं।

वहीं उपायुक्त ने समस्त जिलेवासियों से अपील किया कि *"स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा"* में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें, जिसकी शुरुआत आप अपने कार्यालय से अपने घरों से एवं अपने आसपास, पड़ोस को साफ करें। सभी लोग श्रमदान करें और अपने आसपास की जगहों को साफ़-सुथरा बनाये। उपायुक्त ने इस अभियान को लेकर जिले के सभी जनप्रतिनिधियों , पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए निदेशित किया। कार्यक्रम में अवीक अंबाला, (कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 2) द्वारा अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया, कार्यपालक अभियंता ने कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अपनी जल सहिया कार्यकर्त्रीयों एवं पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से इस अभियान को जन - जन तक पंहुचा रहा हैं एवं लोगों की सार्वजनिक भागीदारी और जागरूकता सुनिश्चित कर रहा है।

वहीं उन्होंने कहा कि घर, कार्यालय और प्रतिष्ठानों में गीले और सूखे कचरे का पृथक्करण अनिवार्य रूप से करें। कचरे को सड़कों पर न फेंकें, बल्कि नगर निगम के निर्धारित वाहनों में ही डालें। यह प्रयास न केवल शहर को स्वच्छ बनाएगा बल्कि सभी को स्वस्थ वातावरण भी देगा। वही राहुल श्रीवास्तव, कार्यपालक अभियंता, (पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 1) ने पौधारोपण किया। इस दौरान उन्होंने सभी से अपील किया कि जिले को कूड़ा मुक्त और स्वच्छ शहर बनाने में प्रत्येक नागरिक की भागीदारी जरूरी है। स्वच्छता सिर्फ अभियान नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा बनना चाहिए। यह अभियान 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा और इस दौरान हर दिन स्कूलों, कॉलेजों एवं सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी, उप नगर आयुक्त, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 1/2, सहायक अभियंता, कनिय अभियंता, डिस्ट्रिक्ट लीड, यूनिसेफ, जिला समन्वयक SBM, सभी कर्मचारीगण टीम उपस्थित थे।  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.