गिरिडीह पुलिस को मिली बड़ी सफलता भारी मात्रा में विस्फोटक व हथियार बरामद।
SHIKHAR DARPANThursday, September 25, 2025
0
गिरीडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार एवं सी०आर०पी० एफ0-154 बटालियन के कमाण्डेंट सुनील दत्त त्रिपाठी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की खुखरा थाना अंर्तगत पारसनाथ पहाड़ी क्षेत्र के तराई इलाके के जोकाई नाला एवं निमियाघाट थाना क्षेत्र अन्तर्गत चिरूआबेड़ा के आस-पास नक्सली गतिविधि है। उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु गिरिडीह पुलिस अधीक्षक एवं सी०आर०पी०एफ0-154 बटालियन के कमाण्डेंट द्वारा गिरिडीह अपर पुलिस अधीक्षक अभियान सुरजीत कुमार एवं डिप्टी कमाण्डेट सी०आ०पी०एफ० अमीत कुमार झा एवं असिस्टेंट कमांडेंट वैभव मलहोत्रा एवं कोबरा-203 बटालियन के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए खुखरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पारसनाथ के जंगलों में सर्च अभियान चलाया गया।
इस दौरान गुरुवार की सुबह करीब 05:00 बजे सूचना के सत्यापन हेतु उक्त जोकाई नाला एवं चिरूआबेड़ा के लिए प्रस्थान किया गया।जोकाई नाला एवं चिरूआबेड़ा में बारी-बारी से छापामारी की गई। परन्तु कोई नक्सली नहीं पाये गये।लेकिन इस अभियान के दौरान दोनो स्थान पर साथ गई बी०डी०डी०एस० टीम के द्वारा सर्च किये जाने पर निम्नलिखित आग्नेयस्त्र बरामद हुआ, जो वहाँ छिपा कर रखा गया था। जिसे लेकर गुरुवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान गिरिडीह एसपी डॉक्टर विमल कुमार,सी०आर०पी० एफ0-154 बटालियन के कमाण्डेंट सुनील दत्त त्रिपाठी, गिरिडीह अपर पुलिस अधीक्षक अभियान सुरजीत कुमार,डुमरी इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद, खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप एवं अन्य अधिकारी इस प्रेस वार्ता में शामिल हुए।
उन्होंने बताया कि इस छापामारी के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक व अन्य सामग्री बरामद किए गए हैं। जिनमें खुखरा थाना अन्तर्गत जोकाई नाला से 01 एस०एल०आर० राईफल,01 3.3 राइफल, 7.62 एम०एम० का 113 जिन्दा राउण्ड,02मैगजीन पाउच बरामद किए गए।जबकि निमियॉघाट थाना अन्तर्गत चिरूआबेड़ा के पहाड़ी क्षेत्र से कोरडेक्स वायर 700 मीटर,डेटोनेटर 23 पीस, एमसील बॉक्स 02, स्टील कन्टेनर 05 जप्त किए गए है।इस छापामारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान गिरिडीह सुरजीत कुमार,सी०आर०पी०एफ०-154 बटालियन डिप्टी कमाण्डेट अमीत कुमार झा,कोबरा-203 बटालियन के असिस्टेंट कमाण्डेट वैभव मलहोत्रा,पु०नि० पिन्टु शर्मा खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप,पु०अ०नि० सुमन कुमार थाना प्रभारी निमियाघाट सहित कई जवान शामिल थे।