*सार्वजनिक स्थलों पर नशा करने वालों को कराई उठक-बैठक, चार हिरासत में।
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
दुर्गा पूजा के दौरान जिले में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गिरिडीह पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है। पूजा पंडालों और सार्वजनिक स्थलों के आसपास किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि रोकने के लिए पुलिस लगातार निगरानी कर रही है। इसी क्रम में गुरुवार की रात मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने शहर के कई इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया। यह अभियान खासतौर पर उन स्थानों पर चलाया गया, जहां नशेड़ी तत्वों के जमावड़े की सूचना मिल रही थी। पुलिस टीम ने बनियाडीह, चिलगा, कोपा, सात नंबर ग्राउंड समेत शहर के अन्य कई सार्वजनिक स्थलों पर छापेमारी की। इसके साथ ही ऐसे होटलों और दुकानों में भी जांच की गई, जहां अवैध रूप से शराब बेचे जाने की शिकायत थी।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई लोगों को सार्वजनिक स्थलों पर बैठकर शराब और अन्य नशीली पदार्थों का सेवन करते हुए पकड़ा। ऐसे करीब दो दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस ने मौके पर ही उठक-बैठक कराई और उन्हें सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की हरकत न दोहराएं। पुलिस ने इस अभियान में दो होटल संचालकों समेत चार लोगों को हिरासत में लिया और उन्हें पूछताछ के लिए थाने लाया गया। पुलिस की इस सख्ती से असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया। मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि दुर्गा पूजा जैसे बड़े पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना पुलिस की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
पूजा पंडालों के आसपास किसी भी तरह का जमावड़ा या हंगामा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पेट्रोलिंग टीम को लगातार निगरानी और कार्रवाई के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं। पुलिस की इस सक्रियता से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। लोगों का कहना है कि पूजा के मौके पर शांति और सौहार्द का माहौल बनाए रखने के लिए पुलिस की यह पहल सराहनीय है। वहीं, स्थानीय प्रशासन ने भी सभी नागरिकों से अपील की है कि वे दुर्गा पूजा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। गिरिडीह पुलिस की इस कार्रवाई ने साफ संकेत दिया है कि दुर्गा पूजा के पावन पर्व पर जिले में अमन-चैन भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।