नगर विकास मंत्री ने किया पीरटांड़ के विभिन्न दुर्गा पंडालों का भ्रमण, सुरक्षा व सुविधाओं का लिया जायजा।
SHIKHAR DARPANMonday, September 29, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
नवरात्र के अवसर पर सोमवार को गिरिडीह विधायक सह झारखंड सरकार के नगर विकास मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू ने पीरटांड़ के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का भ्रमण कर मां दुर्गा की आराधना किया। उन्होंने मां से झारखंड और जिला वासियों की सुख-समृद्धि व शांति की कामना की।मंत्री सोनू ने पीरटांड़ क्षेत्र के पंडालों का दौरा करते हुए सफाई व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा इंतज़ामों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को पूजा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो।
इस अवसर पर मंत्री के साथ डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार,पीरटांड़ बीडीओ मनोज मरांडी,सीओ ऋषिकेश मरांडी,जिला 20सूत्री कार्यालय मंत्री बढ़न प्रसाद वर्मा,झामुमो नेता युवराज महतो,राहुल दास,नीलकंठ महतो,नवीन भदानी,डब्लू भदानी सहित कई लोग मौजूद रहे। उन्होंने पंडालों के संचालकों से भी बातचीत कर उनके सुझाव सुने और भरोसा दिलाया कि पूजा-अर्चना के दौरान श्रद्धालुओं को शांतिपूर्ण माहौल और सुचारु व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।मंत्री सोनू ने कहा कि दुर्गा पूजा शक्ति और आस्था का पर्व है, जिसे लोग बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाते हैं। सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारी है कि भक्तों को इस पावन अवसर पर बेहतर सुविधाएं और सुरक्षा प्रदान की जाए।निरीक्षण के दौरान मंत्री सोनू ने पालगंज आदि दुर्गा मंडप,बिशनपुर दुर्गा मंडप,हरलाडीह दुर्गा मंडप,खुखरा दुर्गा मंडप,कुड़को पूजा पंडाल,चिरकी दुर्गा मंडप एवं मधुबन दुर्गा मंडप का भ्रमण कर मां दुर्गा से आशीर्वाद लिया।