Type Here to Get Search Results !

पर्व त्योहार में सुविधा देने के नाम पर लोकल प्रतिनिधियों को बरगलाया जाता है,कार्य कुछ भी नहीं होता है,खाली बैठक कर फॉर्मेलिटी करते है अफसर,समय बर्बाद करते है समितियों का - राजेश सिन्हा

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

कोई पूजा से पहले सभी विभाग और पूजा समिति वाले के साथ का बैठक का काम आधा अधूरा भी नहीं होता है,इस बात को सब जानते है बोलते नहीं है,समिति खुद में सक्षम है,यदि प्रशासन नहीं भी बैठक करें तो कोई फर्क नहीं पड़ता है,प्रशासन और पूजा समिति का समय बर्बाद होता है,प्रशासन सुरक्षा,व्यवस्था के लिए नंबर फ्लैस करें और पेट्रोलिंग मोड में रहे इससे ज्यादा मेहनत नहीं करें,365 × 5 साल सोने वाला विभाग को अचानक बहुत प्रेसर पड़ जाता है,उनको परेशान नहीं करें उनको आराम से सोने दे देश,राज्य,शहर गांव गांव का यही हाल है,बिजली,पानी,सड़क,में दो दिन में क्या सुधार हो गया,इसके लिए भी बैठक करें खाली खाना पूर्ति से क्या होगा।शास्त्रीनगर में पूरा सत्तमी और अष्टमी में बिजली नहीं रही,ट्रॉली वाला भेजा गया लेकिन उसका हाल भी वही है,ट्रॉली गाड़ी को खींचने वाला डेमेज है,बिजली मिस्त्री दस लगे थे दिन भर लगे रहे,कोई खाने की सुविधा यदि नहीं है।

तो विभाग कोई सुविधा नहीं करता है जाहिर है गड़बड़ स्थिति है।कोई भी पर्व हो,किसी धर्म का पर्व हो शांति समिति की बैठक,हरेक थाना में होता है वही आमंत्रित किए जाते है जहां बोलना कुछ नहीं है यदि बोलिएगा तो भी आपका काम होने वाला नहीं है,आप बोलिएगा कुछ होगा कुछ इसलिए विभाग और प्रशासन बैठे आम जनता को बैठाकर भीड़ लगाने को से जनता का कोई फायदा नहीं होने वाला है।दुर्गा पूजा से पहले फोर लेन में अलकतरा देना था, उपायुक्त गिरिडीह ने इसका संज्ञान लिया था,भाकपा माले लगातार फोर लेन के कार्यों के लिए पहल कर रहा है,पहल के बाद कार्य में तेजी आती है उसके बाद काम बंद कर दिया जाता है,जबकि मंत्री,अधिकारी,एम एल ए, एमपी,राहगीर, सब का आना जाना इसी रोड से है किंतु कोई फर्क नहीं पड़ता,भाकपा माले ने कहा कि 15 अक्टूबर तक अलकतरा का कार्य पूरा करना होगा,माले सड़क जाम करेगा ताकि संवेदक को होश ठिकाने आवे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.