गिरिडीह पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 3 चोर को किया गिरफ्तार।
SHIKHAR DARPANTuesday, September 30, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधर पर धनवार थाना क्षेत्र में पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने चोरी की छह मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, 29 सितंबर को गिरिडीह पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए गए अभियान के दौरान गिरिडीह के धनवार क्षेत्र के रजवा नदी के पास वाहन जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोका गया। पूछताछ में चालक की पहचान मनजर अंसारी (23 वर्ष), पिता इसराइल अंसारी, साओ हरशी, थाना धनवार निवासी के रूप में हुई। जांच में पता चला कि मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन संख्या JH02J7878 चोरी की थी और इसका चेसिस व इंजन नंबर फर्जी था।
पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने चोरी और अवैध तरीके से मोटरसाइकिल बेचने का खुलासा किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके दो अन्य सहयोगियों अब्दुल सत्तार अंसारी और मो० आजाद अंसारी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इन तीनों की निशानदेही पर चोरी की गई छह मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए। इनमें दो अपाची,एक यामाहा फेजर,एक हीरो स्प्लेंडर प्रो,एक हीरो स्प्लेंडर और हीरो पैशन प्रो शामिल हैं। बरामद मोटरसाइकिलों के इंजन व चेसिस नंबर बदले गए थे और कुछ पर रंग बदलकर बेचे जाने की योजना थी। इस अभियान में धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल, जमुआ थाना प्रभारी मणिकान्त कुमार,घोड़थम्भा ओ०पी० प्रभारी धर्मेन्द्र अग्रवाल,नवल किशोर शर्मा, महती राम टुडू,अनिल उरांव सहित अन्य अधिकारी व सशस्त्र बल की टीम शामिल रही।गिरिडीह पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चोरी गिरोह का पर्दाफाश हुआ है और स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।