सोशल मीडिया पर गुहार के बाद बोकारो डीसी की त्वरित कार्रवाई।
SHIKHAR DARPANTuesday, September 30, 2025
0
बोकारो,शिखर दर्पण संवाददाता।
चंदनकियारी प्रखंड के दामुडीह पंचायत की 24 वर्षीय एकादशी कुमारी के जीवन में बड़ा संकट तब आया जब करीब पांच महीने पहले उनके पति का निधन हो गया। कम उम्र में पति की मौत के बाद वह आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रही हैं। सोशल मीडिया पर इस मामले को उठाते हुए सोशल वर्कर ब्यूटी मंडल ने विधायक उमाकांत राजक और बोकारो उपायुक्त से गुहार लगाई। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि एकादशी कुमारी को विधवा पेंशन सहित अन्य सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाए ताकि उन्हें राहत मिल सके।
ब्यूटी मंडल के ट्वीट पर बोकारो उपायुक्त ने तुरंत संज्ञान लिया। उन्होंने जवाब देते हुए कहा –“सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा एवं चंदनकियारी बीडीओ को निर्देशित किया गया है। जोहार।”इस त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों और पीड़ित महिला ने प्रशासन का आभार जताया। इस मामले ने एक बार फिर दिखाया है कि सोशल मीडिया जरूरतमंदों की आवाज़ को प्रशासन तक पहुंचाने का अहम माध्यम बन रहा है।