राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गिरिडीह खण्ड इकाई के द्वारा विजयादशमी उत्सव सह पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन।
SHIKHAR DARPANTuesday, September 30, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गिरिडीह खण्ड इकाई के द्वारा सोमवार को विजयादशमी उत्सव सह पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया खंड कार्यकारणी के नेतृत्त्व में पथ संचलन विवाह भवन अजीडीह से से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए दुर्गा माता मंदिर मोहनपुर में पहुंचा। घोष वादन के साथ स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर स्वयंसेवकों के ऊपर पुष्प वृष्टि की गई।यह आयोजन समाज के हर वर्ग को जोड़ने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का प्रयास होगा।अंत में स्वयंसेवकों स्वयंसेवकों ने संघ प्रार्थना की।
वहीं विजयादशमी उत्सव पर माननीय राजीव कांत जी सह प्रांत प्रचारक झारखंड, खण्ड कार्यवाह संतोष जी , मुख्य अतिथि संतोष राणा जी ने संयुक्त रूप से मां दुर्गा के समक्ष शस्त्र पूजन किया।स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए राजीव कांत जी ने कहा कि भारत प्रारंभ से ही विश्व गुरु रहा है। संघ की नित्य शाखा से व्यक्ति निर्माण होता है व्यक्ति से समाज और समाज से स्वच्छ राष्ट्र का निर्माण होता है।देश पर जब-जब संकट आया है स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर समाज की सेवा करता है कार्यक्रम में उपस्थित जिला कार्यवाह वीर प्रताप शिव जी,सह जिला कार्यवाह प्रयाग जी, विभाग सेवा प्रमुख गौरी शंकर, नगर कार्यवाह सोनू गुप्ता जी, जिला व्यवस्था प्रमुख बबलू कुमार संतोष खत्री, संजीव शर्मा, राजेश, सोमनाथ, रंजीत ,दिलीप साव जी, संदीप , मुकेश रंजन , राजकुमार जी अरविंद जी, रोहित, मंतोष जी ,शंभु जी,किशुन जी, आकाश जी, प्रमोद जी सहित काफी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थे।